नैनीताल । नैनीताल में नई टैक्सियों के नैनीताल में संचालन करने में लगी रोक व इन टैक्सियों के संचालन में परिवहन विभाग द्वारा किये जा रहे भारी भरकम चालान के खिलाफ टैक्सी यूनियनों द्वारा 4 सितंबर से प्रस्तावित हड़ताल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ वार्ता के बाद स्थगित हो गई है ।

 

यूनियन के कुमाऊं मंडल महासचिव नवल किशोर की ओर से जारी सूचना में बताया कि कल से होने वाले बंद को लेकर मुख्य मंत्री से मुलाकात हुई है ।  जिसमें उन्होंने उच्च न्यायालय में सरकारी अधिवक्ताओं से वार्ता की ।

ALSO READ:  डॉ. प्रियंका विश्वकर्मा राजनीति शास्त्र में बनी असिस्टेंट प्रोफेसर ।

यूनियन ने मुख्य मंत्री के सम्मुख यह भी पक्ष रखा की जब तक उच्च न्यायालय का संशोधित फैसला नही आ जाता  है तब तक नैनीताल के भीतर टैक्सी वाहनों को  न रोका  जाय और न  न ही चालान किया जाये ।

ALSO READ:  हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित हुई चित्र आधारित कहानी लेखन प्रतियोगिता । 34 प्रतिभागी हुए शामिल ।

 

मुख्यमंत्री से हुई इस वार्ता के बाद  फैसला लिया गया है कि उच्च न्यायालय के फैसले तक  फैसले को स्थगित रखने का फैसला लिया गया है ।

इस मामले में हाईकोर्ट में 12 सितंबर को सुनवाई होनी है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page