नैनीताल । गुरुवार की सुबह हाईकोर्ट परिसर में सांप देखे जाने से अधिवक्ताओं व हाईकोर्ट स्टाफ में कौतूहल व भय का माहौल हो गया । जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई । वन विभाग के कर्मचारियों ने सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया ।

सांप पकड़ने में एक्सपर्ट वन विभाग के कर्मचारी निमिष दानू ने बताया कि आज सुबह हाईकोर्ट से सूचना मिली कि हाईकोर्ट रजिस्ट्री ऑफिस के समीप सांप है । निमिष का स्वास्थ्य खराब होने पर नन्दन सिंह दानू व चन्दन कुमार मौके पर गए और उन्होंने सांप को पकड़कर दूर जंगल में छोड़ा ।

ALSO READ:  अज्ञात कारणों से एक महिला व एक युवती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया । दोनों अस्पताल में भर्ती ।

 

कोर्ट परिसर में सांप होने पर हाईकोर्ट स्टाफ व अधिवक्ताओं में कौतूहल का माहौल रहा । बताया गया है कि यह सांप धामन (रेट-स्नेक)प्रजाति का है । जिसकी अधिकतम लम्बाई 5-6 फिट होती है । जो चूहों को खाता है । यह सांप कम जहरीला होता है ।

ALSO READ:  महायोगी पायलट बाबा की सम्पत्ति के साथ धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट । नए तथ्य आये सामने । 19 मई को होनी है मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल की अदालत में अगली सुनवाई ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page