नैनीताल । गुरुवार की सुबह हाईकोर्ट परिसर में सांप देखे जाने से अधिवक्ताओं व हाईकोर्ट स्टाफ में कौतूहल व भय का माहौल हो गया । जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई । वन विभाग के कर्मचारियों ने सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया ।
सांप पकड़ने में एक्सपर्ट वन विभाग के कर्मचारी निमिष दानू ने बताया कि आज सुबह हाईकोर्ट से सूचना मिली कि हाईकोर्ट रजिस्ट्री ऑफिस के समीप सांप है । निमिष का स्वास्थ्य खराब होने पर नन्दन सिंह दानू व चन्दन कुमार मौके पर गए और उन्होंने सांप को पकड़कर दूर जंगल में छोड़ा ।
कोर्ट परिसर में सांप होने पर हाईकोर्ट स्टाफ व अधिवक्ताओं में कौतूहल का माहौल रहा । बताया गया है कि यह सांप धामन (रेट-स्नेक)प्रजाति का है । जिसकी अधिकतम लम्बाई 5-6 फिट होती है । जो चूहों को खाता है । यह सांप कम जहरीला होता है ।