नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट के समन्वय में वन विभाग के सहयोग से बुधवार को हनुमानगढ़ी में मुख्य न्यायधीश जी नरेंद्र के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण हुआ ।

हरेला पर्व पर बुधवार की शायं हुए वृक्षारोपण में मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र, वरिष्ठ न्यायधीश मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति रविंद्र मैथानी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति आशीष नैथानी, न्यायमूर्ति आलोक महरा, न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय, रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता,महासचिव वीरेंद्र रावत व पदाधिकारियों सहित अधिवक्ताओं, वन संरक्षक बीजुलाल टी आर, प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी व अन्य अधिकारियों,कर्मचारियों ने पौधारोपण किया।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी ने बताया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के समन्वय व वन विभाग के सहयोग से एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधा रोपण किया गया है जो उत्तराखंड की संस्कृति को सुंदर और संतुलित पर्यावरण न केवल वर्तमान पीढ़ी के लिए आवश्यक है ।