नैनीताल । पर्यटकों को घुमाने ले गए टैक्सी चालक ने शराब के नशे में पर्यटकों से अभद्रता कर दी। रोक टोक करने पर वाहन चालक कई स्थानीय लोगों से भी अभद्रता पर उतर आया। पुलिस ने चालक के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मल्लीताल निवासी नीरज के साथ टैक्सी में पर्यटकों का परिवार घूमने के लिए बारापत्थर तथा स्नो व्यू क्षेत्र गया था। स्नो व्यू में पर्यटक घूमने के लिए टैक्सी से उतरे तो टैक्सी चालक अपने दोस्तों के साथ शराब पीने लगा। घूमने के बाद जब पर्यटक टैक्सी के पास वापस पहुंचे तो चालक नशे की हालत में मिला। पर्यटकों ने जब उनको वापस छोडऩे की बात कही तो टैक्सी चालक मना करने लगा।
इस दौरान पर्यटकों व टैक्सी चालक के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो वह पर्यटकों से भिड़ गया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे स्थानीय लोगों से भी उसने अभद्रता शुरू कर दी। लोगों की सूचना पर एसआई दीपक कार्की मौके पर पहुंचे और चालक को कोतवाली ले आए। एसआई दीपक कार्की ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने पर चालक के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया है।