नैनीताल । श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 121 वें श्री नंदा देवी महोत्सव में मंगलवार को सुंदरकांड व भजन कीर्तनों का आयोजन हुआ । जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की । महोत्सव के समापन पर बुधवार 27 सितंबर को मां के डोले को नगर भ्रमण कराया जाएगा और शायं को ठंडी सड़क के समीप से नैनी झील में विसर्जित किया जाएगा। डोला भ्रमण में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं व मेलार्थियों के जुटने की संभावना को देखते हुए मेला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां की हैं ।
मंगलवार को मां नन्दा सुनन्दा की पूजा अर्चना के साथ ही सुंदरकांड व भजनों के आयोजन से दिन भर माहौल भक्ति मय बना रहा । जहां रामसेवक सभा के पदाधिकारियों,सदस्यों,कार्यकर् ताओं सहित शहर की विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं ने सुंदरकांड में भागीदारी ।
दूसरी ओर सीधा प्रसारण कक्ष में आज में नीरज जोशी ने नशा मुक्ति , ए सी एम ओ डॉक्टर तिवारी ,मदन मेहरा आदि ने आगामी सवास्थ्य मेले में बनने वाले आभा आई डी ,आयुष्मान कार्ड की जानकारी दी । वन संरक्षक दक्षिणी वृत्त बीजू लाल ने मानव वन्य जीव संघर्ष पर चर्चा की । उन्होंने उत्तराखंड के लोक गीत भी सुनाया ।दीपाली साह ,पारस जोशी, रक्षित साह ने माता को समर्पित भजन सुनाए । हिमांशु जोशी ने हिमालय चित्रों के साथ उनका वर्णन किया ।जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया एस एस पी, पी एन मीणा ,एस पी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने पंच आरती में भाग लिया।
इस दौरान आयोजित भजन संध्या में शांति मेहरा डॉ. सरस्वती खेतवाल ,मंजू रौतेला ,ममता रावत ,दया बिष्ट ,पारस जोशी, कैलाश जोशी , भुवन बिष्ट ,मुकुल जोशी , बृजमोहन जोशी,अनिल बिनवाल,संतोष पांडे,कैलाश तिवारी आदि मुख्य थे । संचालन प्रो ललित तिवारी, हेमंत बिष्ट, मुकेश जोशी, नवीन पांडे ,मीनाक्षी कीर्ति,दिव्या साह ने किया । महोत्सव को सफल करने में गिरीश जोशी, मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी, बिमल चौधरी, बिमल साह ,राजेंद्र बिष्ट, राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह, ललित साह, भीम सिंह कार्की, मिथिलेश पांडे, दीप्ति बोरा, कमलेश ढौंडियाल ,मोहित साह ,हरीश राणा, डॉ. मोहित सनवाल ,आनंद बिष्ट, देवेंद्र बगड़वाल, आशु बोरा, प्रदीप बिष्ट, मोहित साह आदि शामिल रहे ।