नैनीताल । गुरुवार की पूर्वान्ह में नैनीताल से करीब 4 किमी दूर हल्द्वानी रोड में चील चक्कर के पास दो कारें टकरा गई । जिससे दोनों कारों में सवार आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं । जबकि ज्योलीकोट निवासी एक 16 वर्षीय बालिका को गम्भीर चोट आई है । जिसे हल्द्वानी रेफर कर दिया है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह चील चक्कर से कुछ आगे नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रही इनोवा कार संख्या आर जे 19 टी बी1562 व हल्द्वानी से नैनीताल को आ रही ऑल्टो कार संख्या यू के 03टी ए1464 आपस मे टकरा गई । इनोवा कार में राजस्थान के पर्यटक थे । जिसे राजेन्द्र चौधरी उम्र 23 वर्ष पुत्र उग्रा राम निवासी जयतरन राजस्थान चला रहा था । इस कार में सवार राजस्थान के पर्यटकों को हल्की चोट आई है । जिनका बी डी पाण्डे अस्पताल नैनीताल में प्राथमिक उपचार किया गया ।
जबकि ऑल्टो कार को नैनीताल के सात नम्बर तारा हॉल निवासी आनन्द प्रसाद 38 वर्ष पुत्र विशन राम चला रहा था । उसे भी हल्की चोट आई है । जबकि इस कार में सवार स्यालिकोट ज्योलीकोट निवासी करिश्मा उम्र 16 वर्ष पुत्री लच्छीराम को गम्भीर चोट आई है । इसके अलावा टाँकी बैंड स्नोव्यू निवासी अभिषेक टांक पुत्र त्रिलोचन टांक को भी हल्की चोट है । उनका अस्पताल में उपचार किया गया ।
इनोवा चालक के चालक को तल्लीताल पुलिस ने थाने में बैठाया है । चीता मोबाइल कांस्टेबल अमित गहलोत व अन्य पुलिस कर्मियों ने घटना की सूचना मिलते ही राहत व बचाव कार्य किया ।