नैनीताल । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट आज शनिवार शायं को नन्दा देवी महोत्सव में मां नन्दा सुनन्दा की पंच आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना करेंगे ।
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट 23 सितंबर शनिवार को दिल्ली से कार द्वारा प्रस्थान कर 3.30 बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे । बीजेपी कार्यालय में महिला कार्यकर्ताओं द्वारा महिला आरक्षण बिल पास किए जाने पर आयोजित अभिनंदन समारोह में प्रतिभा करेंगे और 4 बजे आम्रपाली इंस्टिट्यूट लामाचौड़ रवाना होंगे जहां 4.15 बजे अभिनंदन 2023 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे इसके पश्चात 4.40 बजे बायां कालाढूंगी होते हुए नैनीताल को प्रस्थान करेंगे और 5.40 बजे नयना देवी मंदिर में माँ नन्दा सुनन्दा की पंच आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना करेंगे । जिसके बाद वे बायां हल्द्वानी होते हुए रुद्रपुर जाएंगे और गणेश महोत्सव में भाग लेंगे ।
रविवार 24 सितंबर को केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट प्रातः स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और 11:00 बजे सर्किट हाउस से जसपुर पहुंचेंगे जहां स्वर्गीय चौधरी सतपाल सिंह की रस्म पगड़ी कार्यक्रम में दिन मे 1:30 बजे सर्किट हाउस हल्द्वानी पहुंचेंगे इसके पश्चात स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभा करेंगे 6:40 पर रामलीला मैदान हल्द्वानी में आयोजित गणेश महोत्सव में प्रतिभा करेंगे इसके पश्चात अंबेडकर पार्क दमवाढुंगा हल्द्वानी पहुंचेंगे, जहां बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस चैंपियनशिप का शुभारंभ करेंगे और रात्रि 8:15 पर सर्किट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।