उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी समर्थन के लिये शनिवार को पहुंचे थे नैनीताल ।
नैनीताल । नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष पद पर उक्रांद प्रत्याशी लीला बोरा को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने समर्थन दिया है । उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी शनिवार को लीला बोरा के चुनाव प्रचार के लिये नैनीताल आये थे ।
उपपा अध्यक्ष पी सी तिवारी ने मतदाताओं से उक्रांद प्रत्याशी लीला बोरा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है । पी सी तिवारी ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस नाम के अलग अलग दल हैं । लेकिन उनकी नीतियां समान हैं । इसलिये इन दलों को सबक सिखाने के लिये क्षेत्रीय ताकतों को मजबूत बनाना जरूरी है । उक्रांद प्रत्याशी लीला बोरा का चुनाव कार्यालय तल्लीताल में खोला गया है । उनके प्रचार में उक्रांद कार्यकर्ता जुटे हुए हैं ।
यहां बता दें कि पिछले दिनों तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने लीला बोरा को टक्कर मार दी थी । जिसमें वे चोटिल हुई थी । इसके बावजूद वे मजबूती से चुनाव प्रचार में लगी हैं ।