नैनीताल । भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती नैनीताल में धूमधाम के साथ मनाई गई । इस मौके पर गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । साथ ही सभा का आयोजन कर स्व.पन्तजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की गई ।इस मौके पर क्षेत्रीय अभिलेखाकार विभाग द्वारा पन्त जी जीवनी पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई और पन्त जयंती समारोह समिति द्वारा “नशा छोड़ो दूध पियो” अभियान के तहत स्टॉल लगाकर समारोह में मौजूद लोगों को दूध व छांछ पिलाई गई ।
इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा थे । उन्होंने गोविन्द बल्लभ पंत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश सेवा में उनके द्वारा दिये गए योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा । उन्होंने पन्त जयंती समारोह समिति द्वारा आयोजित समारोह की सराहना की । उन्होंने नशे के खिलाफ छेड़े गए “नशा छोड़ो दूध पियो” कार्यक्रम को एक मिसाल बताया ।
इससे पूर्व अतिथियों द्वारा गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति में माल्यार्पण किया । माल्यार्पण कार्यक्रम में जिलाधिकारी वन्दना सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे ।
पन्त जयंती समारोह समिति के मुख्य संयोजक पूरन मेहरा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पन्तजी को श्रद्धांजलि अर्पित की । समारोह में कुमाउनी ढोल नगाड़े,मशकबीन की धुन में छोलिया नृतकों ने खूब धूम मचाई । जबकि स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
समारोह को विधायक सरिता आर्य,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल, पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल,ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ हरीश बिष्ट,पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, दिनेश आर्य, वरिष्ठ पत्रकार राजीवलोचन साह, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण, ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ हरीश बिष्ट,सांसद प्रतिनिधि व समारोह समिति के संयोजक गोपाल रावत, ललित भट्ट आदि ने भी सम्बोधित किया ।

इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले विशिष्ट जनों का सम्मान भी किया गया । इनमें जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ज्योति प्रकाश, पूर्व सभासद ईशा साह, वरिष्ठ नागरिक पान सिंह रौतेला, भोटिया मार्केट के व्यापारी, राज्य आंदोलनकारी कंचन चन्दोला, व्यापारी नेता नासिर खान,के एल आर्य, ज्योलीकोट के प्रधान हरगोविंद रावत, भाजपा नेता भूपेंद्र बिष्ट,चन्द्रा पन्त आदि शामिल हैं ।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया गया । इनमें कक्षा 8 के खुर्पाताल के गौतम, जोगयुड़ा के मनीष बुधलाकोटी,थापला की कल्पना, फगुनियाखेत के लवज सिंह रौतेला, जलालगांव की निर्मला मेहरा, खुर्पाताल की राखी कनवाल, हाईस्कूल की जलालगांव की दीपिका बिष्ट, खुर्पाताल की लक्ष्मी महरा,मंगोली की संस्कार ध्यानी व कल्पना पन्त आदि शामिल हैं ।
समारोह में पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय कुमार संजू, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की, राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक, दुग्ध संघ लालकुआं के अध्यक्ष मुकेश बोरा, सभासद लता दफौटी,गजाला कमाल, भगवत रावत,गीता उप्रेती, पूरन बिष्ट,काजल आर्य,सपना बिष्ट,जीवंती भट्ट, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य यशी थुपतेन, ग्राम प्रधान बोहरागांव सुरेंद्र बिष्ट, पूर्व प्रधान मोना मेहरा,ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रईस भाई,रीना मेहरा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, विमला अधिकारी, आशा आर्य,तारा बोरा, तारा राणा,अशोक साह, जगमोहन बिष्ट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दयाकिशन पोखरिया, नवीन पन्त,राजेन्द्र परगाई, दीपक कुमार भोलू, अभिषेक मेहरा, कुलदीप कुलयाल,अरविंद पडियार, निखिल बिष्ट,हरीश राणा,आनन्द बिष्ट,विकास जोशी,सलमा जाफरी,विभिन्न स्कूलों के बच्चे व शिक्षक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।
संचालन नवीन पांडे,हेमंत बिष्ट ने किया ।