राहत-: गुलदार पिंजड़े में ।

नैनीताल । नैनीताल पॉलिटेक्निक के आसपास पिटरिया, चूना भट्टी के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से दहशत का पर्याय बना गुलदार गुरुवार की शाम पिंजड़े में फंस गया । जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है ।

इस क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार की धमक देखी जा रही थी । जिससे स्थानीय लोग शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे थे । इस बारे में क्षेत्र के निवर्तमान सभासद भगवत रावत ने नैनीताल के प्रभागीय वनाधिकारी को अवगत कराते हुए गुलदार को पकड़ने की मांग की थी । जिसके बाद नैनीताल के रेंजर के नेतृत्व में वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त की तो वहां गुलदार की मौजूदगी की पुष्टि हुई । जिसके बाद डी एफ ओ ने प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव से गुलदार को पकड़ने हेतु पिंजड़ा लगाने की अनुमति मांगी । यह अनुमति मिलने के बाद आज शाम पिंजड़ा लगाया गया । जिसमें एक मुर्गी रखी गई थी । गुरुवार की शाम होते ही गुलदार मुर्गी के लालच में पिंजड़े में फंस गया । जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई । वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच रही है ।

ALSO READ:  वीडियो--:नैनीताल में मां नन्दा सुनन्दा के डोले में उमड़ा आस्था का सैलाब । सुहावने मौसम में हो रहा है मां के डोले का नगर भ्रमण ।

निवर्तमान सभासद भगवत रावत ने नैनीताल के डी एफ ओ, वन क्षेत्राधिकारी व अन्य कर्मियों की ततपरता के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page