नैनीताल ।  राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाली भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनु बिष्ट व विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता को शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये ।
भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को प्राप्त ट्रॉफी को प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने ग्रहण किया । विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को 2  लाख की नगद धनराशि पुरस्कार में दी जाएगी । जबकि कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनु बिष्ट को डेढ़ लाख रुपए की नगद धनराशि पुरस्कार में दी जाएगी ।
देशभर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 10 एन एस एस इकाइयों व  30 स्वयंसेवियों को भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
यहां पर उल्लेखनीय बात यह है कि पूरे देश में सभी पुरस्कार विश्वविद्यालय स्तर पर कार्य करने वाली राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों को प्रदान किया गया । किन्तु भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय पूरे देश में एक मात्र ऐसी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई है
जिसे माध्यमिक स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी डां रेनु बिष्ट राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश का एकमात्र विद्यालय है जिसकी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को पुरस्कृत किया गया है ।
 इस कार्यक्रम में खेल एवं युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं खेल राज्य मंत्री,
उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना एस कबीर आदि शामिल हुए ।
 भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति  प्रो.दीवान सिंह रावत ने विद्यालय की कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर रेनू बिष्ट एवं विद्यालय प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता को बधाई देते हुए कहा है कि यह एक गर्व का क्षण है कि पूरे देश में एकमात्र विद्यालय है जिसे  राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है । विद्यालय के प्रबंधक चेत सिंह बिष्ट, पूर्व प्रबंधक ज्योति प्रकाश, प्रो. नीता बोरा शर्मा, कुमाऊं विश्व विद्यालय शिक्षक संघ कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, विद्यालय के पूर्व छात्रों सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page