नैनीताल । भाजपा नगर मंडल के आह्वान पर गुरुवार को नैनीताल में “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर शानदार तिरंगा यात्रा निकाली गई । जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल रहे ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सुबह बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व विभिन्न स्कूलों के बच्चे मल्लीताल पन्त पार्क में जमा हुए । जहां से हाथों में तिरंगा लिये भाजपा कार्यकर्ता व स्कूली बच्चे रैली की शक्ल में रिक्शा स्टैंड से माल रोड होते हुए तल्लीताल डांठ तक गए । रैली में लोग भारत माता की जै, भारतीय सेना जिंदाबाद आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे ।
तिरंगा यात्रा का नेतृत्व विधायक सरिता आर्य, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, नगर अध्यक्ष नितिन कार्की, हरीश राणा,अमन बजाज, आनन्द बिष्ट, पूरन मेहरा,अरविंद पडियार, मनोज जोशी,भूपेंद्र बिष्ट, सभासद लता दफौटी, भगवत रावत,मनोज साह जगाती, विकास जोशी, विमला अधिकारी, जीवंती भट्ट, ज्योति ढूंढियाल, कैलाश मिश्रा, दया बिष्ट, मीनू बुधलाकोटी, कविता गंगोला, तारा बोरा, भारत मेहरा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित कई स्कूलों के बच्चे शामिल रहे ।