नैनीताल । श्री नन्दा देवी महोत्सव के अंतर्गत माँ नन्दा सुनन्दा के डोले के नगर भ्रमण में हजारों भक्तजन शामिल रहे।

 डोले में ढोल नगाड़े,मशकबीन की धुन,बेंड बाजों,छोलिया नृतकों व सांस्कृतिक झांकी के साथ निकले डोले में नाचते, झुमते श्रद्धालुओं के जयकारों से सरोवर नगरी गूंज रही थी ।  डोले में जितने लोग शामिल थे उससे कहीं अधिक श्रद्धालु सड़क के किनारे,घरों की छतों से माँ के दर्शन कर अक्षत,फूल,भेंट चढ़ा रहे थे । देर शायं मां नन्दा सुनन्दा का डोला ठंडी सड़क स्थित गोलू देवता के मंदिर के समीप से नैनी झील में विसर्जित कर दिया । इसके साथ ही यहां एक हफ्ते तक चले नन्दा देवी महोत्सव का समापन हो गया ।
    बुधवार की पूर्वान्ह में देवी भोग व देवी पूजन हुआ । जिसमें रजत साह सपत्नीक जजमान थे । जबकि पण्डित भगवत प्रसाद जोशी, घनश्याम जोशी, दीप जोशी ने पूजा सम्पन्न कराई । जिसके बाद डोला नगर भ्रमण को निकला । डोले में सबसे आगे छोलिया नृतक,उनके पीछे रामनगर से आये अखाड़ा दल के कलाकार, उनके पीछे बेंड की टीम और फिर सैकड़ों श्रद्धालुओं के जयकारे के साथ मां नन्दा सुनन्दा का डोला था । सबसे पीछे बड़ी संख्या में महिलाओं,युवाओं की टोली नाचते,झुमते मां के जयकारे लगाते जा रही थी । डोला मल्लीताल फ्लैट, मस्जिद चौराहा, शारदा संघ, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड,लोअर माल रोड,तल्लीताल बाजार, धर्मशाला, हल्द्वानी रोड, भवाली रोड होते हुए वापस अपर माल रोड,मल्लीताल हाईकोर्ट रोड, चीना बाबा चौराहा, वापस  मल्लीताल बाजार, रामसेवक सभा भवन के बाद बाजार होते हुए देर शायं ठंडी सड़क पहुंचा । जहां से नम आंखों से साथ मां के डोले का विसर्जन किया गया ।
     डोले में रामसेवक सभा के पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, भारी संख्या में पुलिस बल शामिल था ।इस दौरान जगह जगह भन्डारे,प्रसाद व डोले में शामिल भक्तों व अन्य मेलार्थियों के लिये शीतल पेय,लस्सी आदि का वितरण किया जा रहा था । रामसेवक सभा में विशाल भंडारा लगा था ।
  डोले में प्रसाद वितरण के लिये एक वाहन भी चल रहा था । जिसमें  डॉ. सरस्वती खेतवाल ,मंजू रौतेला ,ममता रावत , सुमन साह द्वारा प्रसाद वितरित किया जा रहा था ।  महोत्सव को सफल करने में गिरीश जोशी, मूकेश जोशी , मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी, बिमल चौधरी, बिमल साह ,राजेंद्र बिष्ट, राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह, ललित साह, भुवन बिष्ट,भीम सिंह कार्की, बृजमोहन जोशी, प्रो. ललित तिवारी , कमलेश ढौंडियाल ,मोहित साह ,हरीश राणा, डॉ. मोहित सनवाल आदि जुटे थे । डोले में सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,शांति मेहरा, पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल,संजीव आर्य,सतीश नैनवाल,अनुपम कबड़वाल,ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, संजय नेगी, भाजपा नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट , देवेंद्र बगड़वाल, आशु बोरा, प्रदीप बिष्ट, मोहित साह आदि शामिल रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page