नैनीताल । नैनीताल सहित पर्वतीय क्षेत्र में हो रही बारिश से यहां पहुंचे सैकड़ों पर्यटकों का मजा किरकिरा हुआ है । बारिश के कारण पर्यटकों को होटलों में ही दुबके रहने को विवश होना पड़ा है । साथ ही पर्यटन कारोबार से जुड़े छोटे कारोबियों को भी नुकसान हुआ है ।

 

नैनीताल में विगत रात्रि से ही बारिश हो रही है । शनिवार सुबह बारिश रुकी थी । लेकिन 10 बजे बाद पुनः बारिश होने लगी । जो दोपहर बाद और तेज हो गई । जो रुक रुक कर जारी है । दूसरी ओर वीकेंड व दिल्ली में चल रहे जी-20 सम्मेलन की कुछ पाबंदियों से बचने के लिये दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में पर्यटक  नैनीताल व आसपास के होटलों में रुके हैं । जो आज बारिश के कारण नैनीताल में नौकायन,घुड़सवारी के लिये नहीं जा सके । इसके अलावा चिड़ियाघर सहित अन्य क्षेत्रों में भी पर्यटकों की भीड़ कम है । यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं किंतु बाजारों में पर्यटक गतिविधियां काफी कम है ।

ALSO READ:  वीडियो--:नैनीताल में मां नन्दा सुनन्दा के डोले में उमड़ा आस्था का सैलाब । सुहावने मौसम में हो रहा है मां के डोले का नगर भ्रमण ।

मौसम विभाग ने रविवार को भी तेज बारिश की संभावना जताई है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page