नैनीताल । श्री अरबिंदो आश्रम दिल्ली ब्रांच सोसाइटी ट्रस्ट
द्वारा आयोजित एवं  पारले बिस्कुट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रायोजित*Be The Green Hero Warrior of Waste Management* थीम पर वन निवास (श्री अरविंदो आश्रम) अयार पाटा में 10 दिवसीय कार्यशाला जारी है । कार्यशाला में  लोक कल्याण सेवा संस्था गुजरात के 81 छात्र और छात्राएं, दिल्ली की निर्वाण संस्था एम०एस फाउंडेशन से 30 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया है ।

 

पहली कार्यशाला 27 मई से 1 जून तक चली ओर दूसरी कार्यशाला 2 जून से 7 जून तक चलेगा  ।
विद्यार्थियों ने योगा/ रॉक क्लाइंबिंग सीखी/कुमाउनी गीत सीखे और नुक्कड़ नाटक किये ।

ALSO READ:  हरेला पर्व पर हाईकोर्ट बार मे हुई गोष्ठी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के तत्वाधान में वृक्षारोपण भी हुआ ।

इस कार्य शाला में डॉक्टर शोभिता जौहरी, श्रुति सिन्हा,मेघ लेआना बनर्जी, अमित सुठा, जय जननी जय भारत के संस्थापक व क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती तथा नैनीताल के वन निवास(श्री अरविंदो आश्रम) परिवार ने इस कार्यशाला में सहयोग किया गया

 

उन्होंने शहर को स्वच्छ रखने और पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान देने की शपथ भी ली। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने नैनीताल के विभिन्न स्थानों पर कूड़ेदान स्थापित किए और स्वच्छता के महत्व पर जागरूकता अभियान चलाया।

ALSO READ:  अवकाश सूचना-: उत्तराखंड हाईकोर्ट में 28 जुलाई व निचली अदालतों में मतदान की तिथि के मुताबिक अवकाश घोषित ।

 

कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने नैनीताल के विभिन्न हिस्सों से लगभग 160 किलो कूड़ा कचरा एकत्र किया, जिससे उन्हें अपशिष्ट प्रबंधन, कचरे के पृथक्करण, पुनर्चक्रण और पर्यावरण पर इसके प्रभावों के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ। उन्होंने नैनीताल की पारिस्थितिकी को संरक्षित रखने के महत्व को समझा और इसे आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। अतिथियों ने विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और इस पहल को शहर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page