नैनीताल । विधान सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा शुरू किये गए चेकिंग अभियान के तहत अब तक 64 लाख से अधिक की नकदी जब्त की जा चुकी है । जबकि कुमाऊं में 21 लोग जिला बदर किये गए हैं जबकि बड़ी संख्या में अपराधियों को गैंगस्टर में निरुद्ध किया गया है ।
डी आई जी कुमाऊँ डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि अब तक उधमसिंहनगर में 12, नैनीताल में 7, बागेश्वर में 02 लोग जिला बदर किये गए हैं । गैंगस्टर एक्ट में उधम सिंह नगर में 7, नैनीताल में 6, अल्मोड़ा 4 मुकदमे दर्ज हुए हैं । इसके अलावा वांछित अपराधियों में उधम सिंह नगर में 221 में से 133, नैनीताल 54 में से 35,पिथौरागढ़ 59 में 20, चम्पावत 03 में 01, बागेश्वर 17 में 13 लोग गिरफ्तार हुए हैं । इसके अलावा सैकड़ों लीटर शराब जब्त हुई है । जबकि उधम सिंह नगर 198 ग्राम, नैनीताल में 675 ग्राम, चंपावत 25 ग्राम स्मैक बरामद की है । साथ ही अवैध नकदी में उधम सिंह नगर 4135448, नैनीताल 293500, अल्मोड़ा 471500, पिथौरागढ़ 795570, चंपावत 800000 रुपये बरामद किए हैं