नैनीताल । आशा फाउंडेशन ने ब्रेस्ट कैंसर व महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की मुहिम को जारी रखते हुए सोमवार को रामा मोंटेसरी स्कूल मल्लीताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया ।
इस कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष आशा शर्मा ने स्कूल की बालिकाओं व शिक्षिकाओं को स्वयं के स्वास्थ्य व स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक रहने के साथ-साथ अपने परिवार और समाज में जागरुकता लाने की अपील की।
रामा मोंटेसरी स्कूल की अध्यक्ष नीलू एल्हेंस के सहयोग से यह कार्यक्रम हुआ । वह स्वयं भी अपने स्कूल के विद्यार्थियों को जागरुकता अभियान से छोड़कर रखने का प्रयास करती हैं।
इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं को समाज में फैली कुरीतियों और स्वास्थ संबंधी जानकारियां दी गई। आशा शर्मा का मानना है कि यह बच्चों में सही विकास की पहली सीढी शिक्षा के साथ जागरूकता है। इस उम्र में उनको अच्छे और बुरे की पहचान होना बेहद जरुरी है ।इसलिए आज शिक्षिकाओं के साथ उनको कैंसर जैसी महामारी पर्यावरण संबंधी जानकारी और समाज में फैली बहुत सारी गलत अवधारणा जिनके प्रति सचेत रहना बेहद जरुरी है । बालिकाएं अपने घर जाकर घर के प्रत्येक सदस्य को इन सब बातों से अवगत कराएं और अपनी माता बहनों को अपना ध्यान रखने के लिए कहें।
इस अवसर पर आशा फाउंडेशन ने स्कूल की 60 शिक्षिकाओं व बालिकाओं को कपड़े से बनी हुई पैड्स वितरित की । फाउंडेशन के सदस्यों की तरफ से बताया गया कि यह मुहिम लगातार जारी है और नैनीताल के लगभग सभी स्कूलों में बालिकाओं को यह पैड्स वितरित किए जा चुके हैं ।बाजार में मिलने वाले पैड को इस्तेमाल करके फेंकने से पर्यावरण को बहुत भारी नुकसान हो रहा है। इसीलिए आशा फाउंडेशन के द्वारा पिछले 5-6 वर्षों से लगातार बाजार के सैनिटरी पैड्स और बच्चों के लिए इस्तेमाल हो रहे डायपर्स को हटाने की मुहिम जारी है।
इस मौके पर फाउंडेशन की टीम की तरफ से मुन्नी तिवारी, ईशा शाह,नीलू एल्हेंस,शगुन सलाल आदि मौजूद थे। अंत में अध्यक्ष आशा शर्मा ने स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल हिमानी शाह, स्कूल के सभी शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया ।