नैनीताल । उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए कुछ सवालों के सही उत्तर को लेकर उपजा विवाद हाईकोर्ट तक पहुंचा था । जिसमें कई अभ्यर्थियों ने अपने उत्तर को सही व आयोग के उत्तर को गलत बताया था । इनमें से कुछ सवालों के जबाव  जो आयोग ने सही बताए थे,गलत साबित हुए । जिसके बाद हाईकोर्ट ने आयोग से विषय विशेषज्ञों की कमेटी गठित कर विवादित सवालों के सही हल बताने को कहा । साथ ही विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद नए सिरे से रिज़ल्ट घोषित करने के निर्देश दिए थे ।

इन सवालों में सबसे चर्चित सवाल मुस्लिम लॉ से जुड़ा था । प्रश्न था–: मुस्लिम विधि के अनुसार तुहर का अभिप्राय है- 1- मासिक धर्म की अवधि,  2-इद्दत की अवधि  3- मासिक धर्म के बीच की अवधि   4- इनमें से कोई नहीं ।

इस सवाल के जबाव में कुछ अभ्यर्थियों ने तीसरे विकल्प यानी मासिक धर्म के बीच की अवधि को सही जबाव माना । लेकिन आयोग ने इसका उत्तर –:  सही विकल्प नम्बर 4 यानी इनमें से कोई नहीं था । जिसके बाद विवाद हाईकोर्ट  पहुंचा और मुस्लिम लॉ के गहन अध्ययन के बाद तुहर शब्द का सही उत्तर विकल्प 3 यानी मासिक धर्म के बीच की अवधि था । कुछ अन्य सवालों को लेकर भी विवाद हुआ था ।  जिन्हें आयोग ने अब विशेषज्ञों की रिपोर्ट की रिपोर्ट के बाद ठीक कर नई मैरिट लिस्ट जारी कर आयोग की वेबसाइट में अपलोड कर दिया है । साथ ही परीक्षा की तिथि भी 5 दिसम्बर से घोषित कर दी है ।

ALSO READ:  कुमाऊं यूनिवर्सिटी । एक बार फिर बढ़ाई गई परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि ।

ये हैं चार सवाल–:

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की नई विज्ञप्ति –::

:::::::;:::::::;::::::::::::::::::::::::::::::::::::

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार

पिन कोड- 249404

संख्या:- 172/07/ सि० न्याया० / G-2 / 2023-24 दिनांक: 27 सितम्बर 2023

विज्ञप्ति

एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा -2023 के अन्तर्गत प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम दिनांक 29 मई 2023 को घोषित करते हुए अंतिम उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित की गयी थी। इस संबंध में रिट याचिका संख्या 229, 242, 243 एवं 285 ऑफ 2023 में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा आदेश दिनांक 13.09.2023 पारित करते एक प्रश्न को प्रश्न पत्र से विलोपित करने एवं दो प्रश्नों के उत्तर विकल्प पर पुनः विचार करने का निर्णय पारित किया गया। मा0 उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में दो प्रश्नों के उत्तर विकल्प पर पुनः विचार करने के लिए विषय | विशेषज्ञों की समिति गठित की गयी। विषय विशेषज्ञों की समिति की अनुशंसा के आधार पर दो प्रश्नों के उत्तर विकल्प में परिवर्तन किया गया तथा मा० उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में एक प्रश्न को प्रश्न पत्र से विलोपित किया गया। उक्त के क्रम में अंतिम उत्तर कुंजी में यथा आवश्यक संशोधन करते हुए | प्रारम्भिक परीक्षा का पुनरीक्षित परिणाम आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर प्रसारित किया गया है। इस पुनरीक्षित परिणाम के क्रम में कट ऑफ मार्क्स, पुनरीक्षित उत्तर कुंजी एवं अभ्यर्थियों के पुनरीक्षित प्राप्तांक भी आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित किये गये हैं। यह भी सूचित किया जाता है कि मुख्य / लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 05 दिसम्बर 2023 से किया जायेगा, जिसके संबंध में तिथि सहित विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम एवं अन्य विवरण यथासमय आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित किये जायेंगे । ।

ALSO READ:  नैनीताल की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने को लेकर नैनीताल नागरिक मंच ने की नुक्कड़ सभा । कैंडिल मार्च भी निकाला गया ।

(गिरधारी सिंह रावत) सचिव ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page