अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं गजेन्द्र सिंह सौन ने मंगलवार को जीजीआईसी दौलिया का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन का जायजा लिया।

इस दौरान उनके द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी के कार्यालय का मुआयना कर लम्बित प्रकरणों का यथासमय निराकरण किये जाने के निर्देश भी दिये।
अपर निदेशक ने जीजीआईसी दौलिया में प्रत्येक कक्षा-कक्षों में जाकर छात्राओं से पठन-पाठन की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानाचार्य से स्कूली बच्चों को समसामयिक विषयों के साथ सामान्य ज्ञान के प्रति प्रेरित करते हुये प्रार्थना सभा में प्रतिदिन संदेश दिये जाने को कहा।

उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर करते हुये प्रधानाचार्य से बच्चों के पठन-पाठन पर विशेष ध्यान दिये जाने को निर्देशित किया गया। उक्त विद्यालय में 316 छात्रायें पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा राजकीय विद्यालयों में स्कूली बच्चें अधिक से अधिक प्रवेश लें इसके लिये विशेष प्रयास किये जाय।
ए०डी० ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर ब्लाक स्तर पर कार्मिकों एवं शिक्षकों की समस्याओं का यथासमय निराकरण किया जाय। उन्होंने कहा किसी भी स्तर से प्रकरणों को लम्बित नही रखा जाय। निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला मौजूद थे।