देहरादून । राज्य मौसम केंद्र ने 21 मई को राज्य के कई स्थानों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ।
इधर 21 मई को राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश व ओलावृष्टि हुई है । कुमाऊं कुछ हिस्सों में भारी बारिश से नदी नाले उफ़न आये हैं । कुछ स्थानों पर बड़े बड़े ओले गिरे हैं साथ ही कई स्थानों में तेज गरज चमक के साथ बारिश हो रही है ।
नैनीताल में भी दोपहर बाद तेज बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ है । मौसम विभाग ने इस हफ्ते मौसम खराब रहने की सम्भावना जताई है ।