नैनीताल । नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 34 वीं पुण्यतिथि पर गोष्ठी आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
गोष्ठी में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि राजीव गांधी दूरसंचार क्रांति के जनक थे । उन्होंने भारत को 21वीं सदी में सफलता के साथ ले जाने के लिए आईटी के क्षेत्र को आम आदमी से जोड़ा था। पंचायतों को अधिक अधिकार देते हुए,महिलाओं को पंचायत में 33% आरक्षण देकर महिलाओं व पंचायतों का सशक्तिकरण किया। युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में मताधिकार देकर युवा वर्ग में विश्वास पैदा किया। नवोदय विद्यालय की स्थापना करने के साथ ही सार्वजनिक टीकाकरण की व्यवस्था की ।
इसी व्यवस्था के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका- करण अभियान चलाया गया था। कार्यक्रम में नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. भावना भट्ट,कैलाश अधिकारी, पप्पू कर्नाटक,बंटू आर्या,कनक साह,राजेंद्र सिंह मनराल, सुनीता आर्या,नासिर खान,आयुष कुमार, कमलेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।