नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए न्यायधीश आलोक मेहरा 14 फरवरी की सुबह मुख्य न्यायधीश की कोर्ट में शपथ ग्रहण करेंगे । उन्हें मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी.नरेंद्र द्वारा शपथ दिलाई जाएगी ।
हाईकोर्ट के अधिवक्ता आलोक मेहरा को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने की अधिसूचना राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से 12 फरवरी को जारी हुई थी । इधर गुरुवार को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि नए न्यायधीश आलोक मेहरा को मुख्य न्यायधीश द्वारा सुबह 10.15 बजे मुख्य न्यायधीश शपथ दिलाएंगे । उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिये हाईकोर्ट में आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं ।