नैनीताल । मल्लीताल शेरवानी स्थित शिव मंदिर में चैत्र नवरात्रि की दशमी के मौके पर सुंदरकांड व भजन कीर्तनों का आयोजन किया गया । जिसमें नैनीताल की पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की ।

नारायननगर वार्ड के सभासद भगवत रावत के तत्वाधान में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में सैनिक स्कूल वार्ड की सभासद लता दफौटी का भरपूर सहयोग मिला । नैनीताल की पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल भी इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुई । उन्होंने इस आयोजन की जमकर सराहना की ।

ALSO READ:  वीडियो-: नैनीताल की इस सड़क में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू । आम जनता ने जताई खुशी । बड़ी संख्या में हटाये गए दोपहिया वाहन ।

धार्मिक अनुष्ठान में सभासद भगवत रावत के सभी पारिवारिक जनों के अलावा शेरवानी क्षेत्र,सैनिक स्कूल,गोपाला सदन, वैभरली,आर्मदेल प्राधिकरण कम्पाउंड,ओक पार्क,मोहन पार्क,चीना हाउस, पॉलिटेक्निक, पिटरिया, ए टी आई सहित आसपास की महिलाओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की ।

ALSO READ:  कुमाऊं मंडल के नए अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक/प्रारम्भिक पद का प्रभार गजेंद्र सिंह सौन ने संभाला । अम्बादत्त बलोदी की सेवनिवृत्ति के बाद हुआ था पद रिक्त । तेज तर्रार एवं ईमानदार अधिकारी की छवि है नए ए. डी. गजेंद्र सिंह सौन की ।

सुंदरकांड व भजन कीर्तनों के दौरान प्रसाद,फल व आलू के गुटके आदि वितरण भी हुआ ।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page