नैनीताल । मल्लीताल चीना बाबा चौराहे से 1 मार्च को शुरू हुआ डामरीकरण का काम चार दिन बाद बी डी पांडे अस्पताल के गेट तक ही पहुंच पाया है । अत्यंत धीमी गति से हो रहे डामरीकरण को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है । विभाग ने इस सड़क में डामरीकरण के लिये 28 फरवरी व 1 मार्च की तिथि तय की थी जो तय समय में नहीं हो रहा है । विभागीय सूत्रों के अनुसार डामर का हॉटमिक्स प्लांट शहर से दूर होने व वहां से ट्रकों से सामग्री यहां लाने में समय लग रहा है ।
दूसरी ओर इस सड़क को डामरीकरण को देखते हुए बन्द किया गया है । लेकिन दोपहिया वाहन चालक जबरन इस सड़क में वाहन के जा रहे हैं । डामरीकरण के दौरान दोपहिया वाहनों की सड़क के दोनों ओर कतार लग जा रही है । लोक निर्माण विभाग के मौके पर मौजूद सहायक अभियंता,अवर अभियंता व अन्य कर्मचारी बाइक सवारों से इस सड़क में आज आवाजाही बन्द रखने की विनती कर रहे हैं लेकिन बाइक सवार अपने वाहन लौटाने के बजाय लड़ने को आमादा हो जा रहे हैं और मशीनों व मजदूरों के बीच से निकलने का प्रयास कर रहे हैं । जो दुर्घटना का कारण भी हो सकता है । इस सड़क के दोनों छोर में खड़े पुलिस कर्मी भी बाइक सवारों को रोकने का प्रयास नही कर रहे हैं ।