नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन व राजभवन गोल्फ द्वारा राजभवन गोल्फ कोर्स में आयोजित प्रथम “चीफ जस्टिस गोल्फ कप टूर्नामेंट” शुरू हो गया है। टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार की सुबह हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति जी.नरेंद्र ने किया ।

इस टूर्नामेंट का उद्देश्य विधि व्यवसाय के लोगों के बीच आपसी सौहार्द्र एवं मेल-मिलाप को बढ़ावा देना व नैनीताल को एक प्रमुख गोल्फ पर्यटन स्थल के रूप में प्रस्तुत करना भी है।

 

टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंद्र ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ आपसी संबंधों को मजबूत करने में सहायक होते हैं। न्यायमूर्ति आलोक मेहरा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने भी गोल्फ में हाथ आजमाया।

ALSO READ:  प्रसिद्ध भूवैज्ञानिक स्व.प्रो.बी एस कोटलिया की स्मृति में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर ।

 

इस टूर्नामेंट में दिल्ली, जयपुर और लखनऊ सहित विभिन्न क्षेत्रों के 37 खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिसके सुपर वेटरन्स 75 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी में 4,वेटरन्स (65-75 वर्ष) 6, सामान्य श्रेणी 20,महिला श्रेणी में 3
जूनियर (15-18 वर्ष) की श्रेणी में 5 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं । आज पहले दिन के खेल के बाद 20 खिलाड़ी अगले चक्र के लिये चुने गए ।

ALSO READ:  आशंका-: देश में वर्तमान हालातों के मध्येनजर राज्य कर्मियों के भी अवकाश होने लगे हैं रद्द ।

 

इस टूर्नामेंट में तकनीकी सहयोग आरबीजीसी के गोल्फ कैप्टन कर्नल विवेक भट्ट के अलावा पंकज पालीवाल और राहुल ने दिया।

इस मौके पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता, महासचिव वीरेंद्र सिंह रावत, सिद्धार्थ साह, पूर्व अध्यक्ष डी सी एस रावत,योगेश पचौलिया, सौरभ अधिकारी,वी पी एस मेर सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिवक्ता शामिल थे ।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page