नैनीताल । भारत स्काउट एवं गाइड की राज्य संस्था की तरफ से नैनीताल जिले के स्काउट एवं गाइड हेतु 5 दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर का शुभारंभ पार्वती प्रेमा जगाती विद्यालय वीरभट्टी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन पार्वती प्रेमा जगाती विद्यालय के संरक्षक एवं वरिष्ठ शिक्षाविद कामेश्वर प्रसाद काला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त बीरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गाइड सेक्शन की लीडर ऑफ द कैम्प मीनाक्षी जोशी एवं स्काउट सेक्शन के लीडर ऑफ द कोर्स दिगंबर फ़ूलोरिया की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रादेशिक प्रशिक्षकों के रूप में सीमा सेन, दीपा पांडे, जनार्दन प्रसाद गहतोड़ी, सहित जनपदीय प्रशिक्षक के रूप में सुशीला जोशी, सरिता सामंत, महेंद्र सिंह सैनी, चंद्र लाल आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है। जबकि शिविर के आयोजन में विभिन्न ब्लॉक सचिव कमलेश सती, हरीश पाठक, तेज पाल सिंह गंगवार, लीला जोशी, शबनम सहित स्काउट मास्टर्स एवं गाइड कैप्टन द्वारा योगदान दिया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला सचिव आर एस जीना ने बताया कि राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन स्काउट संस्था के जिला अध्यक्ष बिंदेश गुप्ता, मुख्य आयुक्त एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी, जिला स्काउट आयुक्त नागेन्द्र बर्थवाल, जिला गाइड आयुक्त हेमलता जोशी, एवं स्थानीय संयोजक मान सिंह खंड शिक्षा अधिकारी/सहायक आयुक्त स्काउट भीमताल व सह संयोजक
पार्वती प्रेमा जगाती विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 सूर्य प्रकाश के कुशल संयोजन में संपन्न हो रहा है।