नैनीताल। पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर ज्योलीकोट डोलमार के पास होटल रिवर व्यू में चल रहे अवैध कसीनो पकड़ा है। पुलिस ने फड़ से 4 लाख रुपये नकद व तलाशी में भी नकद राशि जब्त की है । एस एस पी ने पुलिस टीम को नकद पुरुष्कार की घोषणा की है । नैनीताल व उसके आसपास पहली बार कसीनो/जुए में इतना बड़ा रैकेट पकड़ा गया है । बार बालाएं दिल्ली की हैं । जबकि जुआरी दिल्ली,फरीदाबाद,गाजियाबाद, मेरठ,सहारनपुर आदि शहरों के हैं ।

 

बताया गया है कि यहां जुआ खेला जा रहा था और बालाएं शराब परोस रही थी। पुलिस ने मौके से 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 12 बार बालाओं को हिरासत में लिया है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायाण मीणा ने बताया कि एसपी क्राइम व ट्रैफिक डॉ जगदीश चन्द्र के दिशा-निर्देशन में सीओ ऑपरेशन नितिन लोहनी के नेतृत्व में तल्लीताल थाना, ज्योलीकोट चौकी और एसओजी की संयुक्त टीम ने होटल रिवर व्यू में छापामारी की गयी तो होटल के एक पारदर्शी हॉल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खेला जा रहा था। जिन्हे होटल कर्मियों व बार बालाओं द्वारा अवैध रुप से शराब परोसी जा रही थी।

ALSO READ:  लो.नि. वि. नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ नैनीताल ने दी प्रांतीय खण्ड कार्यालय नैनीताल में धरना प्रदर्शन की चेतावनी ।

 

इस बारे में जब होटल कर्मियों से होटल में अवैध रूप से कसीनो/जुआ खिलाने व शराब पिलाने का लाईसेंस माँगा गया तो देने में असमर्थ रहे। पुलिस की औचक छापामारी के दौरान अवैध रूप से जुआ/कसीनो खेल रहे लोगों द्वारा भागने का प्रयास किया गया। जिन्हे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी खोजबीन जारी है।

पुलिस ने मौके से 4 लाख की नगदी, 3667 कैसीनो चिप्स और ताश की गड्डी के साथ ही अलग-अलग ब्रांड की 12 शराब की बोतलें बरामद की हैं। साथ ही मौके पर मौजूद अवैध रूप से जुआ खेल रहे सभी 21 युवकों व 12 बार बालाओं को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए थाना तल्लीताल लाया गया। जहां सभी के विरुद्ध थाना तल्लीताल में मुकदमा अपराध सं- 52/2023, धारा – ¾ सार्वजनिक जुआ अधिनियम व धारा 60/68 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

ALSO READ:  हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे स्व.महेश जोशी की पत्नी बसंती जोशी का निधन । विभिन्न संगठनों ने जताया शोक ।

 

होटल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खिलाने एवं अवैध रूप से शराब परोसने के सम्बन्ध में होटल स्वामी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। एसएसपी ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की है। पुलिस टीम में तल्लीताल एसओ रोहताया सिंह सागर, ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेन्द्र कुमार, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, एएसआई संदीप नेगी, कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह मेहरा, शिवराज राणा, अमित कुमार, सुमन राणा, संगीता, मब्बू मियां, दिनेश कार्की, कुन्दन कठायत, त्रिलोक सिंह, अशोक रावत, दिनेश नगर कोटी, भानू ओली, अनूप सिंह, सुनील टम्टा, सोबरन राणा शामिल रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page