नैनीताल जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 5445 सर्विस मतदाता हैं ।जिन्हें पोस्टल बैलेट में माध्यम से मतदान कराये जाने की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र लालकुऑ में कुल 1081 सर्विस मतदाता हैं जिनमें 1034 पुरूष तथा 47 महिला , विधानसभा क्षेत्र भीमताल में 827 सर्विस मतदाताओं में 806 पुरूष तथा 21 महिला, नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में कुल 751 सर्विस मतदाताओं में 721 पुरूष तथा 30 महिला, हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के कुल 588 मतदाताओं में 532 पुरूष तथा 56 महिला, कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 1568 सर्विस मतदाताओं मे 1484 पुरूष तथा 84 महिला जबकि रामनगर विधानसभा क्षेत्र के कुल 630 सर्विस मतदाताओं में 601 पुरूष तथा 29 महिला सर्विस मतदाता अंतिम  मतदाता सूची प्रकाशन के उपरान्त चिन्हित किये गये हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page