नैनीताल । पटवाडांगर के समीपवर्ती गांव आरुखान में गुलदार अब तक कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। इस गुलदार को पकड़ने के लिये पिजड़े लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी का घेराव किया । ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि जल्दी गुलदार को न पकड़ा गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को विवश होंगे ।
ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख भीमताल हिमांशु पांडेय के नेतृत्व में सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण रेंज ऑफिस पहुंचे । ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी को बताया कि गुलदार अब तक 10 गायों को मार चुका है । जिससे अब मनुष्यों को भी खतरा बढ़ रहा है । इस घेराव में दान सिंह, उमेद सिंह, नितिन कनवाल, दीपक, मोहित कनवाल, संतोष कनवाल, कमल फुलारा, पंकज बिष्ट, हयात सिंह सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल थे ।