सार्वजनिक तौर पर विधानसभा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए जनपद’ ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त ने जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व श्वेता तिवारी के खिलाफ रिटर्निंग आफिसर किच्छा को जांच के आदेश दे दिए हैं। उन पर विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान किच्छा विधानसभा से भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे अपने पति अजय तिवारी का चुनाव प्रचार करने का आरोप है ।
आरोप है कि श्वेता तिवारी ने सार्वजनिक रूप से रैली निकालकर चुनाव प्रचार किया था और उनके पति अजय तिवारी ने चुनाव प्रचार का यह वीडियो और फोटो भी अपने फेसबुक पर अपलोड की थी। जिसकी शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त ने रिटर्निंग अफसर किच्छा को इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।