नैनीताल । युगमंच एवं शारदा संघ द्वारा नैनीताल में दो दिवसीय लोकगीत एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. पहले दिन आयोजित लोकगीत प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं ।
उद्धाटन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभा साह, सहित विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित घनश्याम लाल, राजीव लोचन साह, चंद्र लाल साह, डी के शर्मा, जस्सी राम, जहूर आलम, बिशन सिंह मेहता आदि ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
पहले दिन लोकगीत प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में 15 वर्ष तक के 29 तथा 15 वर्ष से बड़े आयु वर्ग में 12 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार 7 सितंबर को सुगम संगीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें जूनियर वर्ग में 35 तथा सीनियर वर्ग में 16 गायकों द्वारा नामांकन कराया गया है।
प्रतियोगिता के दौरान संगीत पक्ष में नवीन बेगाना, अमन महाजन, संजय कुमार, तथा निर्णायक के रूप में गौरव बिष्ट एवं स्मित तिवारी सहित आयोजन को सफल बनाने में डॉo देवेन्द्र सिंह बिष्ट, चंद्र लाल साह, मनोज कुमार, हेमंत साह, जितेंद्र बिष्ट, भास्कर बिष्ट, नवीन बेगाना, मनोज कुमार, अदिति खुराना, रफत आलम, अनिल कुमार आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन डॉo हिमांशु पांडे द्वारा किया गया ।