नैनीताल । लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा नैनीताल बैंक के सहयोग से मदर्स डे के अवसर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए । साथ ही पांच संघर्षशील महिलाओं को सम्मानित भी किया गया ।
नैनीताल क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस अवसर पर क्लब द्वारा पांच संघर्षशील महिलाओं को सम्मानित किया गया । जिनमे ज्योति धामी, भागीरथी बिष्ट, इंदु अरोड़ा,लीला पाठक व हेमा जोशी शामिल हैं । जिन्होंने कठिन मेहनत व संघर्ष से अपने बच्चों का पालन पोषण किया और योग्य नागरिक बनाया है ।
इस मौके पर स्कूली बच्चों के मध्य स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजित की गई । जिसमें साक्षी नेगी सरस्वती विद्या मंदिर प्रथम, मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की रोजम द्वितीय एवं बिशप स्कूल के सुधांशु कुमार तृतीय रहे । जबकि पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के आशीष, राष्ट्रीय शहीद स्मारक विद्यापीठ की मानसी आर्या, सेंट जेवियर के नितिन, सनवाल स्कूल की रुबीना खातून, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के गर्वित नेगी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ क्लब की सचिव सरिता त्रिपाठी द्वारा माँ पर आधारित गीत “तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है” गाकर किया ।
पालिका अध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल ने कहा की मां एक सुंदर एहसास है, जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है । मां की जगह कोई नहीं ले सकता ।
संचालक हेमंत बिष्ट ने मां के संघर्षों पर प्रकाश डाला । जबकि स्वाति, दिग्विजय बोरा, रश्मि पांडे, नीलम जोशी, आशा शर्मा, ईशा शाह, अजीत कुमार, प्रगति जैन आदि ने मां के बारे में भावुक वक्तव्य दिया ।
कार्यक्रम की संयोजक ज्योति ढूंढियाल ने सभी के प्रति आभार जताया । नैनीताल बैंक के प्रबंधक अंकित भट्ट ने इस कार्यक्रम की सराहना की तथा कहा कि बैंक हर साल इस आयोजन में मदद करेगा । कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया ।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष आभा साह, हेमा भट्ट, रानी साह, डॉ.पल्लवी जोशी, रमा तिवारी, रमा भट्ट, अमिता साह,तनु सिंह, तुसी साह, गीता साह,विनिता पांडे, जीवंती भट्ट, मीनू बुदलाकोटी, कविता त्रिपाठी, सीमा सेठ, कंचन जोशी, दया कुँवर, अमिता साह शेरवानी, रेखा त्रिवेदी, नीरू साह, जय वर्मा, मधुमिता, सरस्वती चिराला आदि महिलाएं उपस्थित थी ।