निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी ने भरा नामांकन
भीमताल। भीमताल सीट से निर्दलीय विधायक का चुनाव लड़ रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन नेगी ने मंगलवार को कोविड नियमों के तहत धारी एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन कराया। तहसील धारी में उन्होंने रिटर्निंग आफिसर एवं एसडीएम योगेश मेहरा को प्रस्तावक की मौजूदगी में नामांकन सौंपा। मांकन पत्र जमा करने के बाद बाहर खड़े समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का उनको भरपूर सहयोग मिल रहा है और आगामी 10 मार्च को जनता भीमताल विधानसभा सीट पर नेता नही बेटा को विजयी बनाने जा रही है। क्षेत्र में बेरोजगारी प्रमुख मुद्दा है। वही स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए आयाम स्थापित करेगे। जिससे पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आ सकेगी। जिससे पलायन को भी रोकने में मदद मिलेगी। निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी भाजपा नेता रहे हैं। 2019 में पंचायत चुनाव में भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी न बनाने से उनके द्वारा जिला पंचायत सदस्य व उनकी पत्नी ने बीडीसी का निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। अपनी धर्मपत्नी पुष्पा नेगी को रामगढ़ का ब्लॉक प्रमुख भी बनाया गया।