नैनीताल । इंडियन गोल्फ यूनियन के तत्वावधान में उत्तरांचल गोल्फ फेडरेशन द्वारा नैनीताल गोल्फ कोर्स में आयोजित नॉर्थ ज़ोन फीडर टूर कम इंटर-स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट आज सम्पन्न हो गया।

इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा — से कुल 40 जूनियर गोल्फर्स ने भाग लिया।
उत्तराखंड के गोल्फरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार अपने नाम किए, जिससे यह उम्मीद जगी है कि आने वाले समय में राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
विजेताओं में प्रमुख रूप से समृद्ध चंद ठाकुर (कैटेगरी बी) विजेता रहे । जबकि अयान गोयल व जस सिंह दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे ।

आरव संधू (कैटेगरी ए) में सोवित कुमार विजेता व आरव संधू उपविजेता रहे ।
गर्ल्स श्रेणी में (कैटेगरी सी) पदम् विभूति,,आमरा बजाज व अनन्या साह क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे ।
स्कूल वर्ग में आर्यन मित्तल आर डी स्कूल व तनुष कुमार सोनल हिल्स विजेता रहे ।
उत्तरांचल गोल्फ फेडरेशन द्वारा इस आयोजन का उद्देश्य राज्य में जूनियर गोल्फ को बढ़ावा देना और उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का अवसर प्रदान करना रहा।

विजेताओं को कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर, आई पी एस अमित श्रीवास्तव, कर्नल विवेक भट्ट, सचिन चमोली आदि द्वारा पुरष्कृत किया गया ।


