नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने हरेला पर्व के अवसर पर बार सभागार में विचार गोष्ठी आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया साथ ही न्यू अधिवक्ता चैंबर के पीछे वृक्षारोपण भी किया गया ।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने न्यू अधिवक्ता चैम्बर के पीछे विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गये। इसके उपरान्त बार सभागार में हरेला पर्व के संदर्भ में एक विचार गोष्ठी की गयी।
गोष्ठी का संचालन वीरेन्द्र सिंह रावत महासचिव द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ० एम० एस० पाल वरिष्ठ अधिवक्ता, मधु नेगी सामन्त, अनिल मेर, भुवनेश जोशी, कुन्दन सिंह, सुखवानी सिंह, नवीन जोशी, हेम चन्द्र जोशी, अविदित नौरियाल, राजेश पाण्डे, टी० पी० एस० टाकुली, विवेक पाठक आदि कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे।