भवाली । वन विभाग भवाली रेंज के रामगढ़ अनुभाग कुलेटी बीट गागर में “हरेले का त्यौहार मनाएं, धरती मां का ऋण चुकाएं” थीम पर एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद भवाली के अध्यक्ष पंकज आर्या द्वारा देवदार की पौध का रोपण कर किया गया ।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद भवाली के पूर्व अध्यक्ष संजय वर्मा द्वारा नींबू के पौध का रोपण किया । निवर्तमान ग्राम प्रधान मेहरागांव घोड़ाखाल गणेश दत्त जोशी, पूर्व प्रधान कहलक्वीरा नवीन क्वीरा, दिलीप सिंह नेगी अभियंता जिला पंचायत नैनीताल, सौभाग्य वर्मा, सुंदर लाल, गिरीश चंद्र, अनुज कुमार, नंदन सिंह, आशीष आदि स्थानीय ग्रामीणों/पर्यावरण प्रेमियों के अतिरिक्त वन विभाग भवाली रेंज रामगढ़ अनुभाग से दीप चंद्र जोशी, उप वन क्षेत्राधिकारी, जगदीश चंद्र जोशी वन दरोगा, दीपक कुमार,मोहन जोशी विभागीय कार्मिकों द्वारा भी देवदार, नीबू,उतीश,अंगू, बुरांश एवं पांगर प्रजातियों का रोपण किया गया ।
उपस्थित प्रबुद्धजनों/पर्यावरण प्रेमियों द्वारा पेड़ों के रोपण के साथ ही उसकी सुरक्षा का भी वचन दिया गया ।
कार्यक्रम का संचालन दीप चंद्र जोशी उप वन क्षेत्राधिकारी द्वारा किया गया ।