नैनीताल  । भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के जन्म दिवस समारोह के कार्यक्रमों की रुप रेखा तैयार किए जाने के संबंध में मंगलवार को एडीएम पी आर चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार मे कार्यक्रम के संयोजक, स्टेट कार्डिनेटर एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

बैठक में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूरे जनपद मे 10 सितंबर 2023 को भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 136 वां जन्म दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत पूरे जनपद मे
पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी मूर्ति पर
10:30 बजे माल्यार्पण, वंदेमातरम के अलावा 10:45 बजे भजन एवं भक्ति संगीत, 11:15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन कार्यक्रम 12:30 बजे पुरस्कार एवं मिष्ठान वितरण का आयोजन किया जाएगा।

ALSO READ:  हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित हुई चित्र आधारित कहानी लेखन प्रतियोगिता । 34 प्रतिभागी हुए शामिल ।

एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाने के निर्देश देते हुए नगर निकायों के अधिशासी अधिकारिंयो को जिम्मेदारी देते हुए निर्देश दिए कहा जिन -जिन स्थानों पर कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं उन स्थानों पर मूर्ति की सफाई के अलावा विशेष सफाई अभियान के तहत सफाई व्यवस्था एव 9 सितंबर को मूर्तियों के समीप कलरफुल लाइट की व्यवस्था करने के भी निर्देश बैठक मे सम्बन्धित अधिकारिंयो को दिए गए। उन्होंने शिक्षा विभाग को कार्यक्रमों के दौरान स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम के अलावा पंत जी की जीवनी पर आधारित निबंध प्रतियोगिता कराने के भी निर्देश दिए, तथा पुलिस विभाग को सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के अलावा अन्य व्यवस्थाओ चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।

ALSO READ:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन "स्वच्छता ही सेवा" दिवस के रूप में मनाया ।

इस अवसर पर मुख्य संयोजक पूरन सिंह मेहरा, स्टेट कार्डिनेटर राजेश कुमार, ललित भट्ट, संयोजक गोपाल रावत, रेनू जोशी, ईओ नगर पालिका, तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारी के अलावा विभिन्न स्थानो के कार्यक्रम के संयोजक उपस्थित थे

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page