नैनीताल । नैनीताल में रविवार को मौसम पल पल बदलता रहा । यहां सुबह हल्की वर्षा ओलावृष्टि हुई तो 9 बजे बाद धूप निकल आई । किन्तु दोपहर बाद फिर मौसम ने करवट बदली और शायं को बूंदाबांदी होने लगी और रात होने तक मौसम साफ होने लगा और पाला गिरने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई । राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने अब अगले दिनों में धूप खिलने की भविष्यवाणी की है ।
नैनीताल में शनिवार की रात तेज हवाएं चली और रुक रुक कर कई बार हल्की बूंदाबांदी हुई । रविवार की सुबह करीब सात बजे यहां बजरी गिरने लगी । हालांकि कुछ देर बाद मौसम साफ हो गया और धूप निकल आई । लेकिन दोपहर बाद मौसम खराब होने,कोहरा छाने व हवाएं चलने से यहां ठिठुरन भरी सर्दी पड़ने लगी ।
इधर वीकेंड में यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हुए हैं । जिन्होंने किलबरी व हिमालय दर्शन क्षेत्र में जमी बर्फ में खूब मौज मस्ती की । किलबरी क्षेत्र में अभी भी बर्फ के ढेर जमे हुए हैं । जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । साथ पर्यटक गाइडों व टैक्सी चालकों के रोजगार का भी जरिया बनी है ।