*परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान में 62 वाहनों के चालान 06 वाहन सीज*

पारिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्यवाही में आज 62 वाहनों के चालान किए और 06 वाहनों को सीज किया।
आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री जितेंद्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी श्री विमल उप्रेती ,श्रीमती अनुभा आर्य, परिवहन निरीक्षक श्री नंदन रावत, श्री गिरीश कांडपाल के द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई की। इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट श्री गोपाल सिंह चौहान के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान भी संचालित किया गया। चैकिंग में बस, ट्रक, टैक्सी, मैक्सी, कार, मोटरसाइकिल, ई रिक्शा, ऑटो आदि वाहनों को चेक करते हुए परमिट शर्तों का उल्लंघन, निर्धारित यूनिफॉर्म ना पहनना, लगेज ओवरसाईज, ओवरलोड ,फिटनेस, टैक्स, हेलमेट, नोपार्किंग, सीट बेल्ट आदि अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गयी। सीज वाहनों में चार ई रिक्शा, एक ऑटो और एक पिकअप वाहन सम्मिलित है।

ALSO READ:  प्रदेश की दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा के नेतृत्व में शांति वन मंगोली में हुआ वृक्षारोपण ।

इस कार्रवाई में सहायक परिवहन निरीक्षक श्री चंदन सुप्याल, श्री चंदन ठेला, श्री अरविंद ह्यांकि, श्री अनिल कार्की , परिवहन आरक्षी सुश्री हंसी, श्री प्रकाश, श्री पवन प्रवर्तन चालक श्री महेंद्र कुमार ,श्री विनोद कुमार आदि सम्मिलित रहे।

ALSO READ:  आशीर्वाद वुमेन्स क्लब ने भूमियाधार हनुमान मंदिर में किया पौंधारोपण ।

डॉ गुरदेव सिंह
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन और सड़क सुरक्षा)
हल्द्वानी संभाग

दिनांक 17 .7. 2025

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page