नैनीताल । नगर पालिका महुवाखेड़ागंज काशीपुर के अधिशासी अधिकारी संजीव मल्होत्रा ने अपने स्थान्तरण आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है । जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ ने प्रभारी अधिशासी अधिकारी यशवीर सिंह राठौर को नोटिस जारी कर तीन हफ्ते के भीतर जबाव देने को कहा है । मामले की अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी ।
याचिका कर्ता संजीव मल्होत्रा ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्हें पांच माह पूर्व ही महुवाखेड़ागंज नगर पालिका का ई ओ बनाया गया था । लेकिन शहरी विकास सचिव ने विधान सभा चुनाव व चुनाव आयोग की आड़ में उसका स्थान्तरण 27 दिसम्बर 2021 को प्रभारी ई ओ द्वाराहाट कर यशवीर सिंह राठी को महुवाखेड़ा गंज का प्रभारी ई ओ बना दिया । याचिका कर्ता के अनुसार वह सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर महुवाखेड़ा गंज के बड़े उद्योगपतियों से प्रोपर्टी टेक्स की वसूली में लगे थे जो करीब 18 करोड़ रुपया सालाना है । ये उद्योग पति ये टेक्स नहीं देना चाहते हैं और उनके दबाव में सरकार ने उसका स्थान्तरण महुवाखेड़ा गंज से पहाड़ी क्षेत्र द्वाराहाट में प्रभारी ई ओ के पद पर कर दिया । जबकि वह अधिशासी अधिकारी है ।इसके अलावा शहरी विकास विभाग जिसे प्रभारी ई ओ बनाया है यह अधिकार शासन के बजाय पालिका बोर्ड के पास निहित है । याचिका कर्ता का आरोप है कि इस मामले में पैंसे का लेन देन हुआ है जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उसके पास है । इसलिये मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाय क्योंकि यह मामला उसके स्थान्तरण के अलावा उद्योगपतियों के दबाव में लिया गया निर्णय है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page