नैनीताल । भारतीय मजदूर संघ नैनीताल की एक बैठक रविवार को रोडवेज संघ कार्यालय हल्द्वानी नैनीताल में की गयी।

बैठक भारतीय मजदूर संघ के स्वणिम 70 वर्ष के कार्यक्रमों, अगले सप्ताह प्रदेश कार्यसमिति बैठक व आंगनबाड़ी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 19 मार्च को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे जाने आदि कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
बैठक में आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं भी रखी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन से अन्य विभागों का कार्य भी कराया जा रहा है । कहा कि आंगनबाड़ी बहिनों को सेवानिवृत्त होने पर ग्रेज्युटी व भविष्य निधि योजना का लाभ दिया जाना चाहिए साथ ही उन्हें 24000 मानदेय व राज्य कर्मचारी घोषित किया जाय।
आंगनबाड़ी बहिनों ने बताया कि उन्हें होली जैसे पर्व पर दो माह से वेतन नहीं मिला है।
बैठक में उपस्थित भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मदन सिंह गैडा कहा की जिले की समस्त आंगनबाड़ी बहिनें भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले अगले सप्ताह जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगें ।
प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी विरेन्द्र खंकरियाल ने सभी आंगनवाड़ी बहिनों व जिला पदाधिकारियों से आह्वान किया की अधिक से अधिक संख्या में आकर रैली को सफल बनाएं।
बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी, प्रदेश के पूर्व महामंत्री शेखरानन्द पांडे, संरक्षक रमेश चंद्र जोशी , भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष प्रेम चंद दुमका ‘जिला मंत्री मदन सिंह गैडा , जिला कोषाध्यक्ष विकास जोशी, जिला पदाधिकारी गणेश पाठक , जिला संयुक्त मंत्री रेनू मेहरा , उत्तरांचल आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ की प्रदेश संगठन मंत्री प्रेमा बिष्ट, जिला मंत्री अन्जु सागर, शिवानी, सोनू पनेरु’ उमा आदि मौजूद थे ।