नैनीताल । डी एस ए नैनीताल के कई वर्षों तक बास्केटबॉल सचिव रहे स्व.गिरीश वर्मा मेमोरियल बास्केटबॉल प्रतियोगिता, 21 राज राइफल देहरादून की टीम ने एशियन बास्केट क्लब को पराजित कर जीती ।
गिरीश वर्मा मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट 13 से 15 जून के बीच बास्केटबॉल कोर्ट नैनीताल में आयोजित किया गया। जिसमें हल्द्वानी, अल्मोड़ा, देहरादून और नैनीताल की 12 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के पूल ए में कोई मिल गया, एयर बैलर, भवाली थे । जिसमें एयर बैलर ने कोई मिल गया, को हराकर क्वालीफाई किया।
पूल बी में 21 राज राइफल देहरादून, अल्मोड़ा हूपर्स और चाइना टाउन (नैनीताल) थे, जिनमें से 21 राज राइफल देहरादून ने अन्य टीमों को हराकर क्वालीफाई किया।
पूल सी में पहाड़ी बैलर, हल्द्वानी हरकुआस और एशियन बास्केटबॉल क्लब थे, जिनमें से एशियन बास्केटबॉल क्लब ने अन्य टीमों को हराकर क्वालीफाई किया। पूल डी में ईगल्स, क्राइस्ट और नैनीताल थे, जिनमें से नैनीताल ने अन्य टीमों को हराकर क्वालीफाई किया।
पहला सेमीफाइनल 21 राज राइफल देहरादून बनाम नैनीताल के बीच खेला गया, जिसमें 21 राज राइफल देहरादून ने 56 अंक बनाकर जीत हासिल की और नैनीताल 28 अंक बना सका।
दूसरा सेमीफाइनल एयर बॉलर्स और एशियन बास्केटबॉल क्लब के बीच खेला गया । जिसमें एशियन बास्केटबॉल क्लब ने 52 अंक बनाकर जीत हासिल की और एयर बॉलर्स ने 42 अंक बनाए।
फाइनल 15 जून को 21 राज राइफल देहरादून व एशियन बास्केटबॉल क्लब के बीच खेला गया । जिसमें 21 राज राइफल देहरादून ने 58 अंक बनाकर जीत हासिल की । एशियन बास्केटबॉल क्लब ने 42 अंक बनाए।
इस टूर्नामेंट में कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। उद्घाटन मैच में डॉ. नागेंद्र शर्मा (खेल कार्यालय और सचिव खेल बोर्ड कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, अध्यक्ष डीओए यूएसनगर) और सामाजिक कार्यकर्ता कविता गंगोला की उपस्थिति में खेला गया। जबकि पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी की उपस्थिति में सेमीफाइनल मैच खेले गये।
फाइनल मैच में डी एस ए के पूर्व महासचिव जी एल साह, पूर्व संयुक्त सचिव प्रो. देवेन्द्र सिंह बिष्ट, पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी राजेन्द्र रावत, पूर्व बास्केटबॉल सचिव राजीव गुप्ता की उपस्थिति रही।इस टूर्नामेंट का आयोजन स्व.गिरीश वर्मा के पुत्रों पुलकित वर्मा व जलज वर्मा द्वारा मोहम्मद अशरफ के सहयोग से किया गया था।
आयोजन समिति में विनोद कनारी, ज्ञान डांगी, तरूण खतवाल, समीर अली, फरीद अहमद, कुणाल आर्य, कुलदीप वर्मा, नीरज कुमार, संतोष कुमार, फरदीन खान, अभिनव जोशी, उज्जवल सिमले, हिमांशी ढैला, यश ढैला, उज्जवल शाह आदि शामिल थे।