नैनीताल। एजी ऑफिस हाईकोर्ट के तत्वाधान में आयोजित 11वीं जुडिशल क्रिकेट कप टूर्नामेंट 2022 का प्रारंभिक मुकाबला एजी ऑफिस हाईकोर्ट और व्यापार मंडल ब्लू के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एजी ऑफिस हाईकोर्ट ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक इमरान ने 50, गौरी ने 39 रनों की पारी खेली । व्यापार मंडल की ओर से महेंद्र ने दो, हैदर और कमल ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में व्यापार मंडल ब्लू 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें सर्वाधिक अभिषेक ने 34 और बॉबी ने 30 रनों का योगदान दिया। एजी ऑफिस हाईकोर्ट की ओर से सुरेंद्र ने दो, ललित हरेंद्र और जयदीप ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया।
दूसरा मैच बोर्ड एंड फोटोग्राफर एसोसिएशन और ऐरीज के मध्य खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वोट एंड फोटोग्राफर एसोसिएशन ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए । जिसमें सर्वाधिक शादाब ने 50 और यूसुफ ने 33 रनों का योगदान दिया। ऐरीज की ओर से इंद्रनील ने दो, मोहित और विभूति ने 1-1 विकेट लिए । जवाब में ऐरीज की टीम ने 15 ओवर में 9 विकेट पर 88 रन ही बना पाई। जिसमें सर्वाधिक सौरव ने 22, महेंद्र ने 20 रनों का योगदान दिया। वोट एवं फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से जावेद ने 4 शादाब ने दो, विनय और राजू ने एक एक खिलाड़ी को आउट किया।
इन मैचों के निर्णायक आनंद मेहता, सतीश उपाध्याय, विनीत पाठक और मोहम्मद बिलाल रहे ।जबकि स्कोरर धीरज पांडे थे ।