नैनीताल । युगमंच द्वारा अन्य संस्थाओं के सहयोग से इस वर्ष 13 से 19 मार्च तक 26 वां होली महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा । होली महोत्सव आयोजन को लेकर नयन देवी मंदिर में मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह की अध्यक्षता में हुई बैठक में शारदा संघ, नैना देवी मन्दिर ट्रस्ट, नैनीताल समाचार, नैनी महिला जागृति संस्था, युगमंच के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। जिसमें तय हुआ कि 13 मार्च से 19 मार्च तक होली महोत्सव आयोजित किया जाएगा । जिसमें कुमाऊंनी खड़ी होली, बैठकी होली व महिला होली के आयोजन होंगे। 13 मार्च को रंग वाली एकादशी के दिन नैना देवी मंदिर प्रांगण में दोपहर 1 बजे से खड़ी होली का आयोजन होगा और दिन में 3 बजे राम लीला मंच मल्लीताल में विधिवत उद्घाटन किया जाएगा । जिसमें खड़ी और महिला होली का आयोजन होगा और होल्यारो को सम्मानित किया जाएगा। 14 व 15 मार्च को शाम 6 बजे से शारदा संघ में कुमाऊं की परंपरागत बैठकी होली का आयोजन होगा। बैठकी होली का यह महत्वपूर्ण आयोजन जानी-मानी संस्था शारदा संघ के सहयोग से आयोजित होगा जिसमें शहर के जाने-माने होल्यार अपनी प्रस्तुति देंगे। 16 मार्च को नैनीताल समाचार के प्रांगण में दोपहर 12 बजे से बैठकी होली व सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। 19 मार्च को छलडी के दिन सुबह 10 बजे से शारदा संघ से होली जुलूस निकाला जाएगा। बैठक में युगमंच के जहूर आलम, चंद्र लाल शाह, डॉ देवेंद्र बिष्ट, दिनेश उपाध्याय, मंजू रौतेला, भास्कर बिष्ट, नवीन बेगाना, मनोज कुमार,राजेंद्र लाल शाह, डीके शर्मा, जितेंद्र बिष्ट, पवन कुमार, हिमांशु पांडे आदि मौजूद थे।