नैनीताल । युगमंच एवं शारदा संघ के संयुक्त तत्वावधान में एक माह की बाल नाट्य कार्यशाला 26 जून से शारदा संघ में सायं साढ़े छह बजे से प्रारंभ होने जा रही है। ये संस्थाएं पिछले कई वर्षों से बाल नाट्य कार्यशाला का आयोजन कर रही हैं ।
बाल नाट्य कार्यशाला एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम के निर्देशक के रूप में शहर के बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी वरिष्ठ कलाकार भास्कर बिष्ट के नेतृत्व में एक माह तक चलने वाली इस कार्यशाला में बच्चों को रंगकर्म की बारीकियों से रूबरू करते हुए प्रतिदिन शारीरिक एवं बौद्धिक क्रियाकलापों के रूप में व्यायाम, स्पीच थेरेपी, बुद्धिवर्धक इंडोर खेल आदि का आयोजन किया जाएगा।
संगीत नाटक अकादमी पुरुस्कार से सम्मानित युगमंच के अध्यक्ष जहूर आलम ने समस्त नागरिकों अभिभावकों से अपील की है कि इस बालोपयोगी कार्यशाला में अधिक से अधिक बच्चों के प्रतिभाग कराएं ।
कार्यशाला के दौरान बच्चों की प्रस्तुति हेतु राज्य कवि हेमंत बिष्ट द्वारा नाट्य आलेख तैयार किया गया है।
कार्यशाला को सफल बनाने में शारदा संघ के अध्यक्ष प्रोo देवेन्द्र बिष्ट, महासचिव घनश्याम लाल साह, उपाध्यक्ष चंद्र लाल साह सहित युगमंच के संरक्षक डी के शर्मा, वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र लाल साह, उपाध्यक्ष नवीन बेगाना, कोषाध्यक्ष भास्कर बिष्ट, सचिव मनोज कुमार, उप सचिव डॉo हिमांशु पांडे, कार्यकारिणी सदस्य रफत आलम, इंतखाब, सहित कनिका रावत, अदिति खुराना, अनिल कुमार आदि द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।