नैनीताल । नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियंता द्वारा हनुमानगढ़ी से तल्लीताल चौराहे तक व चौराहे से लौंगव्यू-राजभवन तक सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिए जाने से स्थानीय लोगों में भारी रोष है ।
स्थानीय लोगों ने विधायक नैनीताल सरिता आर्या के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए इस क्षेत्र को अतिक्रमण हटाओ अभियान से मुक्त रखने की मांग की । ज्ञापन में कहा गया है कि हनुमान गढ़ी से तल्लीताल तक व तल्लीताल से फांसी गधेरा, कलक्ट्रेट मार्ग,लौंगव्यू क्षेत्र अत्यधिक संवेदनशील व रेड जोन में हैं ।
इन लोगों ने विगत दिवस विधायक सरिता आर्या के नेतृत्व में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया । इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों से वास्तविक स्थिति की जानकारी ली और क्षेत्र की संवेदनशीलता को ध्यान में रखने को कहा ।
ज्ञापन देने वालों में आरती बिष्ट, के एल आर्य,राजेश चौहान, रमेश चन्द्र जोशी,रितुल कुमार,महेंद्र बिष्ट, संतोष कुमार,दयाकिशन पोखरिया, संजय साह, नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट सहित कई अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे ।