सूरज बिष्ट को बनाया गया नैनीताल वन प्रभाग का कार्यवाहक अध्यक्ष ।
नैनीताल । सहायक वन कर्मचारी संघ दक्षिणी कुमाऊं वृत्त की एक आम सभा प्रदेश महामंत्री बृजमोहन रावत की अध्यक्षता में वन विश्राम भवन भवाली में हुई ।
सभा में आगामी फायर सीजन में फील्ड कर्मचारियों को हर प्रकार की सुविधाएं दिए जाने, लोकसभा चुनाव ड्यूटी के टीए, डीए बिलों का भुगतान अतिशीघ्र किए जाने, विभागीय कार्य टैण्डर प्रकिया द्वारा किए जाने के साथ ही मानव वन्य जीव संघर्ष के दौरान ड्यूटी में फील्ड में कर्मचारियों को रहने तथा खाने की उचित व्यवस्था के साथ ही कर्मचारियों को सुरक्षा के उपकरण दिए जाने की मांग की गई ।
साथ ही आगामी सहायक वन कर्मचारी संघ प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव कुमाऊं मंडल में करवाए जाने हेतु अतिशीघ्र प्रदेश स्तरीय आम सभा का आयोजन कुमाऊं मंडल में किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई तथा सभी सदस्यों की सहमति से सूरज बिष्ट को नैनीताल वन प्रभाग नैनीताल के कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।
सभा में सहायक वन कर्मचारी संघ दक्षिणी कुमाऊं वृत्त अध्यक्ष चन्द्र शेखर जोशी, मंत्री रणजीत सिंह थापा, कोषाध्यक्ष गिरधर सिंह नेगी,भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल अध्यक्ष जीवन कांडपाल, मंत्री गोविंद राम, अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन प्रभाग रामनगर अध्यक्ष मुकेश , भूमि संरक्षण वन प्रभाग रानीखेत के मंत्री राजन, नैनीताल वन प्रभाग नैनीताल मंत्री राजेन्द्र सिंह करायत, संरक्षक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद नैनीताल बहादुर सिंह बिष्ट, ललित पांडे,भगवती प्रसाद जोशी,बृजेश कुमार शर्मा, अजय रावत, ललित मोहन पौडियाल , राधिका जोशी, सुनील टम्टा, सतीश बोरा, योगेश सिंह बोरा, दुर्गादत मेलकानी, प्रेम सिंह, संतोष जोशी, हरीश चंद्र आर्य, कृपाल राणा, त्रिलोक शाही, चन्दन सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे। संचालन रणजीत सिंह थापा द्वारा किया गया।