भीमताल। कुमाऊं विवि के भीमताल स्थित परिसर में नैनीताल, अल्मोड़ा व चम्पावत, ऊधम सिंह नगर जिलों के फार्मेसिस्टों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका उद्घाटन विवि कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत ने किया। उन्होंने फार्मासिस्टों को स्वास्थ्य सेवाओं के महत्वपूर्ण अंग बताया। कहा दवा निर्माण के क्षेत्र में शैक्षिक एवं शोध संस्थानों के सफल प्रयोग एवं उसके जन स्वास्थ्य में प्रयोग के लिए फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने विवि में हो रहे शोधों को लैब से लैंड तक पहुंचाने पर जोर देते हुए कहा कि जल्द ही विवि इसके लिए कार्य योजना तैयार कर उसे लागू करने जा रही है।

ALSO READ:  नैनीताल में डॉ सुशीला साह मेमोरियल लोकगीत एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता का शुभारंभ

 

सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी ने फार्मासिस्टों को स्वास्थ्य विभाग की रीड़ बताते हुए कार्यक्षेत्र में बेहतर कार्य क्षमता हेतु नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन की आवश्यकता बताई। तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पीयूष मित्तल ने प्रिसक्रिप्शन ऑडिट के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए विस्तृत एवं नवीनतम जानकारियां फार्मासिस्टों को दी गई। खाद्य एवं औषधि विभाग की विशेषज्ञ मीनाक्षी बिष्ट ने दवा विक्रय व भंडारण के संबंध में जानकारी दी गई।

 

 

ग्राफिक एरा विवि की प्रोफेसर हिमांशु जोशी ने दवा के शरीर में विभिन्न प्रभावों एवं दुष्प्रभावों से रोकथाम पर बताया।

ALSO READ:  नैनीताल नगर पालिका की माल रोड स्थित ऐतिहासिक दुर्गालाल साह पुस्तकालय के जीर्णोद्धार कार्य में घपला । हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर पंजीकृत की जनहित याचिका । नगरपालिका व सरकार से मांगा जबाव ।

 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में नैनीताल, अल्मोड़ा व चम्पावत, उधम सिंह नगर, देहरादून से आये 107 फार्मासिस्टों ने प्रतिभाग किया। यहां डॉ अनीता सिंह, डॉ एलके सिंह, डॉ कुमुद उपाध्याय, डॉ अमित जोशी डॉ तपन नैनवाल, डॉ तीरथ कुमार, डॉ राजेश्वर कमलकांत, डॉ अमित जोशी, डॉ विरेंद्र कौर, डॉ लक्ष्मण रौतेला, डा सुमित दुर्गपाल डॉ तनुज जोशी, अरविंद जंतवाल, चंद्रकांता, प्रिया गुप्ता, मनीष पाठक आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ महेंद्र राणा ने किया। इस दौरान
कार्यक्रम में खाद्य एवं औषधि विभाग के वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती, मीनाक्षी बिष्ट, महेंद्र बिष्ट एवं संजय प्रभाकर को सम्मानित किया गया।

Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page