नैनीताल । नैनीताल में पुलिस द्वारा चलाये गए सत्यापन अभियान को लेकर आ रही समस्याओं के सम्बंध में नगर पालिका के 8 सभासदों ने मल्लीताल के कोतवाल को संयुक्त ज्ञापन दिया है ।
ज्ञापन में पुलिस से सत्यापन कार्य के दौरान नैनीताल नगर में स्थानीय नागरिकों के साथ मधुर एवं अनुकूल व्यवहार रखे जाने,जनहित में सत्यापन कार्य हेतु समय सीमा में विस्तार किये जाने,बाहरी व्यक्तियों को सत्यापन के दौरान किसी भी प्रकार की ढील न दिए जाने तथा सख्ती से सत्यापन किये जाने,बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु दस्तावेजों की सम्यक जांच की जाने तथा संबंधित व्यक्ति/परिवार का वार्डवार सभासदों से भी सत्यापन करवाया जाने की मांग की गई है ।
ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान में संज्ञान में आया है कि सड़क एवं चौराहों पर खड़े होकर होटल एवं टूरिस्ट गाइडों द्वारा व्यवसाय किया जाता है जिनका सत्यापन पुलिस विभाग द्वारा कर दिया गया है, जिसमें गम्भीरता पूर्वक कार्य किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है।
यह ज्ञापन सभासद सपना बिष्ट,मनोज साह जगाती,भगवत रावत,ललिता दफौटी,पूरन बिष्ट,रमेश प्रसाद,सुरेंद्र कुमार,अंकित चन्द्रा आदि द्वारा दिया गया ।
