लोहाघाट में तैनात एक अवर सहायक अभियंताआ की सेवा पुस्तिका खोने के मामले में विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा कार्यालय के अधिकारियों,कर्मचारियों से दो मुट्ठी चावल मंगाने व दैवीय आस्था के तौर पर उन्हें मन्दिर में डालने का आदेश को शासन ने गलत ठहराया है और उक्त अधिशासी अभियंता का स्थान्तरण पौड़ी कर दिया है ।
आदेश–: